Class 7th science ncert ch-10 ( विद्युत धारा एवं इसका प्रभाव) notes pdf download

Class 7th science ncert ch-10 ( विद्युत धारा एवं इसका प्रभाव) notes pdf download

10. विद्युत धारा एवं इसका प्रभाव

अध्याय – समीक्षा

  •  विद्युत चुंबक बहुत – सी युक्तियों में उपयोग किए जाते हैं।
  • जब किसी तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं, तो वह चुंबक की भांति व्यवहार करता हैं। इसे विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं। 
  • कुछ विशेष पदार्थ के बने तारों में से जब उच्च विधुत धारा प्रवाहित होती हैं, तो वे गर्म होने से पिघलकर टूट जाते हैं। इन पदार्थ का उपयोग विघुत फ्यूज़ के निर्माण में किया जाता हैं, जो विद्युत परिपथों को क्षति तथा आग से बचाते हैं।
  • जब किसी तार से कोई विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं, तो वह तार तप्त हो जाता हैं। यह विद्युत धारा का तापीय प्रभाव कहलाता हैं। इस प्रभाव के बहुत से अनुप्रयोग हैं।
  • लोहे के किसी टुकड़े पर विघुत्रोधी तार से लिपटी विद्युत धारावाही कुंडली को विद्युत चुंबक कहते हैं। 
  • विधुत अवयवों को उनके प्रतीकों द्वारा निरूपित करना सुविधाजनक होता हैं। इनका उपयोग करके किसी विद्युत परिपथ को परिपथ आरेख द्वारा निरूपित किया जा सकता हैं।


Previous Post Next Post

Contact Form