Class 7th science ncert ch-1 (पौधों में पोषण) notes pdf download

Class 7th science ncert ch-1 (पौधों में पोषण) notes pdf download
1. पौधों में पोषण

अध्याय - समीक्षा

  • सूर्य सभी सजीव प्राणियों के लिए ऊर्जा का चरम स्रोत है । 
  • हरे पौधों में भोजन संश्लेषण की प्रक्रिया सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में होता है जिसे प्रकाश संशलेषण कहते है । 
  •  पत्तियों में एक हरा वर्णक होता है जिसे क्लोरोफिल कहते है। 
  • क्लोरोफिल सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा को ग्रहण करने में सहायता करते है।
  • कार्बन-डाइऑक्साइड एवं जल प्रकाश संश्लेषण के लिए कच्चे माल का कार्य करते है । 
  • ऑक्सीजन जो सभी सजीव प्राणियों के जीवन की उत्तरजीविता के लिए आवश्यक है प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान बनता है । 
  • पौधे प्रकाश संश्लेषण के दौरान भोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट्स बनाते है । 
  • पत्तियों में स्टार्च (मंड) की उपस्थिति प्रकाश संश्लेषण का होना दर्शाता है।
  • कार्बोहाइड्रेट्स कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है।
  • मृदा में कुछ जीवाणु होते है जो गैसीय नाइट्रोजन को उपयोगी रूप में परिवर्तित कर देते है और इसे मृदा में छोड़ देते है। 
  •  कीटों के भक्षण करने वाले पौधों को कीट-भक्षी पादप कहते है। 
  • कुछ जीव एक-दूसरे के साथ रहते है तथा आवास एवं पोषक तत्व एक-दुसरे से बाँटते है इसे सहजीवी सम्बन्ध कहते है। 
  • लाइकेन सहजीवी सम्बन्ध का एक उदहारण है । 
  • कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, वसा, विटामिन एवं खनिज हमारे भोजन के संघटक होते है।
  • हमारे शरीर के लिए भोजन के संघटक आवश्यक होते है जिन्हें पोषक कहा जाता है।


Previous Post Next Post

Contact Form